Aaj Samaj (आज समाज), S Jaishankar On Nijjar Murder, न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत सरकार पर खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित काउंसिल आन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, हमने कनाडा से जो कहा, उसे मैं आपके साथ स्पष्टता से साझा करूंगा।

  • हमारे राजनयिकों को धमकी दी गई है, दूतावासों पर हमले किए गए

सूचनाएं मांगने से कनाडा को हो रही परेशानी

विदेश मंत्री ने कहा, भारत वास्तव में कनाडा सरकार से निज्जर हत्याकांड जैसी घटनाओं से जुड़ी विशिष्टताओं और सूचनाओं की जानकारी मांग रहा है और इससे कनाडा को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पहली बात हमने कनाडा कहा कि देखिए, यदि आपके पास कुछ विशिष्ट है, यदि आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं, हम इसे देखने के लिए तैयार हैं।

हमने कनाडा को संगठित अपराध और उसके नेतृत्व की जानकारी दी है

जयशंकर ने कहा, हमने कनाडा सरकार को संगठित अपराध और उसके नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो वहां से संचालित होता है। कनाडा सरकार के पास हमारी ओर से बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण अनुरोध हैं। उनके पास ऐसे आतंकी नेता हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। किसी को यह समझना होगा कि वहां ऐसे तत्वों को एक माहौल मिल रहा है। भारत की तरफ से जानकारी मांगे जाने पर ही कनाडा को परेशानी हो रही है। विदेश मंत्री ने पत्रकारों से कहा, यदि आपको यह समझना है कि वहां क्या चल रहा है, तो उक्त बातों को समझना होगा।

कनाडा में जनीतिक मकसद से शरारती तत्वों को बख्शा जा रहा : विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा, हमारी चिंता यह है कि राजनीतिक कारणों से इस तरह की चीजों व असामाजिक तत्वों को वहां अनुमति दी जा रही है, इसलिए हमारे सामने ऐसी स्थिति है जहां वास्तव में हमारे राजनयिकों को धमकी दी गई है। हमारे वाणिज्य दूतावासों पर हमला किया गया है और अक्सर ऐसी टिप्पणियां की जाती हैं, जो हमारी राजनीति में हस्तक्षेप करता है। इसमें से बहुत कुछ को अक्सर यह कहकर उचित ठहराया जाता है कि, लोकतंत्र इसी तरह काम करता है। भारतीय विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (यूएनजीए) के 78वें सत्र में भाग लेने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क दौरे पर हैं। सत्र की आम बहस में उन्होंने मंगलवार को भारत-कनाडा तनाव पर भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook