Jaishankar US Visit, (आज समाज), वाशिंगटन: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज के साथ मुलाकात की है। दोनों के बीच शुक्रवार को हुई बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह वाल्ट्ज के काम करने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। इसी के बाद माइकल वाल्ट्ज अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में मौजूदा एनएसए जेक सुलिवन का स्थान लेंगे।
ये भी पढ़ें : Dr Manmohan Singh Last Rites: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन
ट्रंप जनवरी में ग्रहण करेंगे पदभार
विदेश मंत्री ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में जेक सुलिवन से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा की और वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
माइकल वाल्ट्ज के साथ मुलाकात को लेकर जयशंकर ने कहा, ट्रंप के नवनियुक्त एनएसए से मिलकर खुशी हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी और मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि कई क्षेत्रों में हमारा सहयोग मजबूत हुआ है। विदेश मंत्री ने कहा, विचार-विमर्श से मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका साझेदारी के निरंतर विकास में तेजी आएगी और हम वैश्विक भलाई के लिए भी काम करेंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन का समापन किया
जयशंकर ने अमेरिका में भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतों की टीम के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन किया। उसके बाद एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और हमारे महावाणिज्य दूतों की टीम के दो दिवसीय सम्मेलन बहुत उपयोगी रहा।
ये भी पढ़ें : US President: डॉक्टर मनमोहन सिंह सच्चे राजनेता और समर्पित लोक सेवक थे: बाइडेन
ट्रंप ने नवंबर में वाल्ट्ज को एनएसए चुना
डोनालड ट्रंप ने नवंबर-2024 में फ्लोरिडा के रिपब्लिकन नेता को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना था। वाल्ट्ज ने हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी, हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य के रूप में भी काम किया है। उन्होंने अमेरिकी सेना और नेशनल गार्ड में 27 साल सेवा की।