S Jaishankar On Veto Power, (आज समाज), नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत कभी अपने फैसलों पर दूसरों को ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा। मुंबई में आयोजित 27वें एसआईईएस श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। बता दें कि वीटो पावर के इस्तेमाल पर कई सवाल उठते रहे हैं। कई राष्ट्रों की ओर से वीटो के इस्तेमाल पर दवाब बनाने का भी प्रयास किया जाता है। अपने संबोधन में इसी को लेकर जयशंकर ने विदेशी ताकतों पर जमकर निशाना साधा है।

पी-5 देशों को लेकर दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्री की उपरोक्त प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा संघ (यूएनएससी) के 5 स्थाई देशों (चीन, अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन-पी-5) खासकर चीन को लेकर है। गौरतलब है कि चीन संयुक्त राष्ट्र में कई दफा भारत से जुड़े प्रस्तावों पर वीटो का इस्तेमाल कर अड़ंगा लगाता रहा है। वह अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग पर अब तक 4 बार वीटो लगा चुका था। चीन को हालांकि 2019 के पुलमावा आतंकी हमले के बाद झुकना पड़ा था और आखिर पाकिस्तान के खूंखार आतंकी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया।

राष्ट्र और वैश्विक हित में जो सही होगा वह करेंगे

विदेश मंत्री ने कहा, भारत राष्ट्र हित के साथ ही वैश्विक भलाई के लिए किसी तरह के भय की परवाह किए बगैर जो सही होगा, वह करेगा। उन्होंने कहा, हमारा देश जब वैश्विक चेतना में ज्यादा गहराई से जुड़ जाता है, तो यह वास्तविकता है कि इसके परिणाम गहरे होते हैं। भारत आज एक ऐसे अहम मोड़ पर है, जहां इसे विकास की नई संभावनाएं नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, हमारा देश अवश्य प्रगति करेगा। उसे अपनी भारतीयता खोए बगैर ऐसा करना होगा। तभी हम बहुध्रुवीय विश्व में वास्तव में अग्रणी ताकत के रूप में उभरकर आएंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Kuwait Visit Live: कुवैत में भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से मिले मोदी, साथ बैठकर किया नाश्ता