S Jaishankar: पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने नहीं एससीओ समिट में शामिल होने रहा

0
109
S Jaishankar: पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने नहीं एससीओ समिट में शामिल होने इस्लामाबाद जा रहा
S Jaishankar: पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने नहीं एससीओ समिट में शामिल होने इस्लामाबाद जा रहा

SCO Summit, (आज समाज), नई दिल्ली: पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान से संबंध सुधारने के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए इस्लामाबाद नहीं जा रहे, बल्कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की समिट में शामिल होने के लिए वहां जाएंगे। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने 5 अक्टूबर को जयशंकर के पाक दौरे पर जाने की पुष्टि की है।

मीडिया ने किया था यह सवाल

दरअसल, जयशंकर के पाक दौरे की पुष्टि के बाद यह चर्चा है विदेश मंत्री भारत-पाक रिश्तों को लेकर भी बात कर सकते हैं। इसी संदर्भ ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने उनसे जब सवाल किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, एससीओ समिट एक बहुपक्षीय कार्यक्रम है और मैं इसमें शामिल होने के लिए इस्लामाबाद जा रहा हंू। विदेश मंत्री ने कहा, मैं भारत-पाक के संबंधों पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा हंू।

15-16 अक्टूबर को पाक में रहेंगे जयशंकर

जयशंकर एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के मकसद से 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री ने कहा, भारत एससीओ का एक अच्छा सदस्य है और इसी मकसद से पाकिस्तान में होने वाले शिखर सम्मेलन 2024 में हिस्सा लेने वह वहां जा रहे हैं।

जयशंकर ने यह भी कहा, मुझे यह उम्मीद है कि मीडिया की भारत-पाक के रिश्तों पर बात को लेकर बहुत रुचि होगी, क्योंकि दोनों देशों के संबंधों की प्रकृति ही वर्तमान में ऐसी है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है, हम इससे निपट लेंगे, पर मैं एक बार फिर यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एससीओ शिखर सम्मेलन एक बहुपक्षीय कार्यक्रम है और हम एससीओ के अच्छे सहयोगी होने के नाते मैं सम्मेलन में शामिल होने इस्लामाबाद जा रहा हूं।

यह भी पढ़ें :  Bihar News: रोहतास में सोम नदी में डूबे एक ही परिवार के 7 बच्चे, 5 शव बरामद