Russian Film ‘The Challenge’: धरती पर शूटिंग पूरी करने के बजाय स्पेस में शूट पूरा कर रचा इतिहास, ट्रेलर रिलीज

0
547
Russian Film 'The Challenge

आज समाज डिजिटल, (Russian Film ‘The Challenge): रूस ने धरती पर फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बजाय स्पेस में शूट पूरा करके इतिहास रच दिया है। क्लिम शिपेंको की फिल्म ‘द चैलेंज’ के कुछ सीन्स को स्पेस में शूट किया गया है। रविवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अंतरिक्ष से जुड़े कई सीन दिखाए गए।

विदेशी आडियंस ने ट्रेलर को दिखाई हरी झंडी

विदेशी आडियंस ने फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया है और उन्होंने ही ट्रेलर को हरी झंडी दिखाई है। इतना ही नहीं, बल्कि क्लिम शिफेंको की इस फिल्म के जरिये एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। स्पेस में सीन्स फिल्माने वाली यह पहली मूवी बन गई है। इसी के साथ रूस अंतरिक्ष में शूटिंग करने वाला पहला देश बन गया है।

‘द चैलेंज’ में महिला डॉक्टर की है कहानी

‘द चैलेंज’ एक महिला डॉक्टर की कहानी है, जो एक अंतरिक्ष यात्री को बचाने के लिए आईएसएस की उड़ान भरती है। स्पेस में जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी। रूसी अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और अंतरिक्ष यात्री एंटोन शकप्लेरोव की लॉन्चिंग के समय के बारे में नासा ने जानकारी दी थी।

टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का रिकॉर्ड तोड़ा

अंतरिक्ष में फिल्म शूटिंग पूरी करने के लिहाज से ‘द चैलेंज’ ने टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माना जा रहा था कि उनकी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल स्पेस में शूटिंग करने वाली पहली फिल्म होगी, पर रिलीज की डेट्स आगे बढ़ने के कारण उनकी यह फिल्म इस मामले में पीछे रह गई। टॉम क्रूज ने ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के बारे में 2020 में जानकारी दी थी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के चार महीने बाद ‘द चैलेंज’ की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें :  Controversy Over Besharam Rang : शाहरुख व दीपिका की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में बोल्ड सीन पर विवाद

Connect With Us: Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.