रूस की ओर से हाइपरसोनिक मिसाइल को अपनी सेना में शामिल किया गया। यह मिसाइल आवाज की गति से 27 गुना ज्यादा तेज है। रूस ने अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को अपनी सेना में शामिल किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल परमाणु क्षमताओं से लैस है। यह आवाज की गति से औसत 27 गुना तेजी से उड़ सकती है। बता दें कि आईएनएफ संधि खत्म होने के बाद अमेरिका-रूस में होड़ सी हो गई है। अमेरिका ने अपने आप को पिछले महीने मध्यम दूरी की खतरनाक मिसाइलों का परीक्षण रोकने के लिए की गई 30 साल पुरानी इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस (आईएनएफ) संधि से अलग कर लिया। संधि से अलग होने के एक सप्ताह बाद ही 20 अगस्त को अमेरिका ने 500 किलोमीटर से अधिक रेंज वाली एक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया जिसके बाद प्रतिक्रिया के रूप में रूस ने भी आवाज की गति से भी तेज हाईपरसानिक मिसाइल का परीक्षण किया। रूस ने उसी समय कहा था कि अमेरिका की तरफ से समझौते का उल्लंघन किए जाने के कारण अब वह भी मिसाइल परीक्षण शुरू करेगा। पुतिन के मुताबिक, इस मिसाइल की तेजी की वजह से कोई भी सिस्टम इससे बच नहीं सकता है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के मुताबिक, 27 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार 10 बजे मिसाइल को सेना में शामिल किया गया।