एजेंसी,पेरिस। वाडा की ओर से रूसी खिलाड़ियों पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। वह चार साल तक ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के इस प्रतिबंध के खिलाफ रूस अदालत का रुख कर सकता है। प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वाडा का निर्णय ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन है और रूस के पास इसके खिलाफ अदालत जाने के सभी कारण मौजूद हैं। वाडा ने सोमवार को दरअसल प्रयोगशाला के डाटा में हेरफेर कर आंकड़े सौंपने का आरोप लगाते हुये रूस पर चार साल के लंबे समय के लिये ओलंपिक और विश्व चैंपियपशिप जैसे सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने और उनकी मेजबानी करने या उसकी मेजबानी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया है।
पुतिन ने सोमवार को वाडा के फैसले की चुनौती देने के सवाल पर कहा, ह्लसबसे पहले हमें वाडा के फैसले का विश्लेषण करने की जरूरत है।ह्वउन्होंने कहा, ह्लप्रतिबंध लगाने का आधार क्या है और मैं मेरे अनुसार वाडा को रूस ओलंपिक राष्ट्रीय समिति खिलाफ कोई शिकायत नहीं है और यदि नहीं है, तो रूस को राष्ट्रीय ध्वज के नीचे प्रतिस्पधार् करने देना चाहिए। यह ओलंपिक चार्टर है और वाडा अपने निर्णय से ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन करता है। हमारे पास अदालत जाने के लिए सभी विकल्प मौजूद हैं।ह्व