Russia-Ukraine War: पीएम मोदी के प्रयास से थमती दिख रही ढाई साल से जारी जंग

0
226
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी के प्रयास से थमती दिख रही ढाई साल से जारी जंग
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी के प्रयास से थमती दिख रही ढाई साल से जारी जंग
  • अगले सप्ताह फिर रूस जाने वाले हैं प्रधानमंत्री
  • पहले 90-90, फिर 115-115 युद्धबंदी छोड़े 

PM Modi On Russia-Ukraine Conflicts, (आज समाज), नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से ज्यादा समय से जारी जंग को रुकवाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयास सफल होते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि मोदी जंग खत्म करने के प्रयास के तहत दोनों देशों का दौरा कर चुके हैं और एक बार फिर वह अगले सप्ताह रूस जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident Updates: धौलपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

युद्धबंदियों की रिहाई को लेकर किया है समझौता

दरअसल, यूक्रेन और रूस ने युद्धबंदियों की रिहाई को लेकर एक समझौता किया है और इसके तहत कुछ दिन पहले दोनों देशों ने 90-90 युद्धबंदियों को रिहा किया है। जब ये लोग कानूनी शिकंजे से बाहर आकर अपने परिजनों से मिले तो उनके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। गौरतलब है कि रूस ने 26 फरवरी 2022 को पहली बार युक्रेन पर आक्रमण किया था और तब से दोनों देशों के बीच जंग जारी है। अब तक बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। भारत समेत पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव पड़ा है। कई देशों में ऊर्जा की कमी दर्ज की गई है।

परिवारों से मिलकर बेहद खुश थे युद्धबंदी

परिवारों व अपने जीवन साथियों मिलकर वे बेहद खुश थे। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2024 में भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहल पर रूस और यूक्रेन ने 115-115 युद्ध बंदियों को रिहा किया था। पीएम मोदी के दोनों देशों के दौरे के बाद ऐसे फैसले लिए गए हैं जिससे साफ है कि भारतीय प्रधानमंत्री की रूस और यूक्रेन से शांतिपूर्वक युद्ध को खत्म करने की अपील रंग लाने लगी है।

पुतिन से डोभाल भी मिले चुके हैं

जंग खत्म करने के प्रयास में सबसे पहले पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले। उसके कुछ ही दिन बाद वह यूक्रेन गए और वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले। यही नहीं, इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पुतिन से मिल चुके हैं। वह मोदी के दूत के तौर पर मास्को गए थे। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर फ्रांस और अमेरिका समेत बाकी देशों के निरंतर संपर्क में हैं।

पीएम मोदी के फिर रूस दौरे से जगी उम्मीद

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जंग जंग को लेकर हाल ही में एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने पर वार्ता के लिए सऊदी अरब उचित स्थान है। साथ ही जंग खत्म करने को लेकर तुर्की की मदद से रूस-यूक्रेन के राजनयिकों के बीच बैक डोर से भी बातचीत शुरू हो गई है।

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के फिर रूस दौरे पर जाने के बाद जंग खत्म कराने की दिशा प्रगति की और उम्मीद जगी है। रूस स्थित तातारस्तान के कजान शहर में अगले हफ्ते 22 से 23 अक्टूबर तक 16वां वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हो रहा है और इसमें शामिल होने के लिए पीएम रूस जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Blast Updates: रोहिणी धमाके में अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस का यूज़