PM Modi Russia Visit, (आज समाज), कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे के बीच यूक्रेन में रूस के हमलों में 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है। सोमवार को पीएम मोदी के रूस की राजधानी मास्को पहुंचने से पहले रूस ने यूक्रेन के 5 शहरों पर सिलसिलेवार मिसाइल अटैक लॉन्च किए। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने की ओर से इन हमलों की पुष्टि की गई है।

40 से ज्यादा मिसाइलों से हमले किए

रूस-यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच पीएम मोदी का रूस दौरा अहम है। व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया है कि यूक्रेन के 5 शहरों पर 40 से ज्यादा ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। हमलों की जद में आई इमारतों में बच्चों का एक अस्पताल भी शामिल है।

शनिवार को दोनों देशों में 45 बार झड़प हुई

यूक्रेन के रक्षा प्रमुख ने बताया कि शनिवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच 45 बार झड़प हुई थी। यूक्रेन का दावा है कि 27 ड्रोन से रूस ने हमला किया था जिसमें से 24 ड्रोन हमने मार गिराए गए हैं।

दो साल से जारी है जंग

बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच बीते दो साल से जंग जारी है और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद भी रूस युद्ध से पीछे नहीं हटा है। इस युद्ध का असर वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है।