Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन को करारा जवाब, पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी

0
67
Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन को करारा जवाब, पहली बार दागी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन को करारा जवाब, पहली बार दागी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

Update On Russia Ukraine War, (आज समाज), कीव: रूस ने आज यूक्रेन पर आज बड़ा हमला किया। यूक्रेनी एयरफोर्स ने यह जानकारी दी है। इसके अनुसार अपने दक्षिण आस्त्रखान क्षेत्र से रूस ने पहली बार यूक्रेन पर हमले के लिए लंबी दूरी की और पावरफुल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिलाइल दागी है।

यह भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची

यूक्रेन ने रूस के भीतर कुछ लक्ष्यों को बनाया था निशाना

बता दें कि यूक्रेन ने इसी सप्ताह ब्रिटेन और अमेरिका की मिसाइलों का इस्तेमाल करके रूस के भीतर कुछ लक्ष्यों को निशाना बनाकर हमला किया था। इसी के जवाब में रूस ने उसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से करारा जवाब दिया है। रूस पे पहले ही चेताया था यूक्रेन का उस पर बड़ा हमला और रूस की जवाबी कार्रवाई तनाव को बहुत अधिक बढ़ा सकती है।

महत्वपूर्ण ढांचों व उद्यमों को निशाना बनाया

यूक्रेन वायु सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिलाइल से निप्रो शहर के मध्य-पूर्व क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण ढांचों व उद्यमों को निशाना बनाया है। बयान में यह बात स्पष्ट नहीं की गई है कि इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टारगेट क्या था और इससे कितनी क्षति हुई है अथवा कोई नुकसान नहीं हुआ है। टारगेट पर सटीक निशाना लगा या नहीं। वायु सेना ने बताया कि इस रूस के इस हमले के दौरान उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने 6 केएच-101 क्रूज मिसाइलों को नष्ट किया।

33 माह से ज्यादा समय से जारी है जंग

बता दें कि इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल परमाणु वारहेड भेजने के लिए किया जा सकता है। इन मिसाइलों की रेंज हजारों किमी होती है। पारंपरिक वारहेड के लिए भी इन मिसाइलों का यूज किया जा सकता है। यूक्रेन एयरफोर्स रूस द्वारा हमले में इस्तेमाल किए हथियारों की जानकारी दी, मगर यह नहीं बताया कि किस तरह की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का उसने इस्तेमाल किया है। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले 33 माह से ज्यादा समय से जंग जारी है।

यह भी पढ़ें : Pakistan Failure: चीनी नागरिकों को सुरक्षा देने में पाक विफल, चीन खुद करेगा हिफाजत