PM Modi Russia Visit, (आज समाज), मास्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रूस दौरे के दौरान एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) के शांतिपूर्वक हल की वकालत की है। गौरतलब है कि पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस पहुंचे हैं और इस दौरान उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से द्विपक्षीय बातचीत हुई।

हम स्थिरता व शांति के पक्षधर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, रूस-यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर हम लगातार संपर्क में हैं और मेरा मानना है कि समस्याओं का शांतिपूवर्क तरीके से हल निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम रूस व यूक्रेन के बीच स्थिरता व शांति की जल्द वापसी के पक्षधर हैं। मोदी ने कहा, 3 माह में रूस का मेरा दूसरा दौरा है जो भारत-रूस के बीच गहरी दोस्ती व घनिष्ठ समन्वय को दर्शाता है। उन्होंने कहा, मानवता को हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए और भारत आने वाले समय में रूस-यूक्रेन वार पर हर संभव मदद को तैयार है।

जुलाई में कई मुद्दों पर हमारी बहुत अच्छी बात हुई : पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मुझे याद है कि जुलाई की मुलाकात में हमारे बीच कई मुद्दों पर बहुत अच्छी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, कई बार हमने टेलीफोन पर भी चर्चा की है। पुतिन ने मोदी से कहा, कजान आने का न्योता स्वीकार करने के लिए मैं आपका धन्यवादी हूं। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, भारत और रूस ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य हैं और हम इसी तथ्य को ध्यान में रखकर दोनों देशों के बीच सहयोग को अत्यंत अहम मानते हैं। इसके साथ ही रूस व भारत के रिश्ते ऐतिहासिक हैं।

रूस के कजान में चल रहा ब्रिक्स सम्मेलन

गौरतलब है कि इस बार रूस की मेजबानी में 16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस के कजान सिटी (Kazan City) में चल रहा है और पीएम मोदी (PM Modi) इसमें भाग लेने के लिए पिछले कल यानी 22 अक्टूबर को कजान पहुंचे थे। पुतिन संग बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, रूस को ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए मेरी बधाई। ब्रिक्स में अब कई समूह शामिल होना चाहते हैं।

भारत के कजान के साथ रहे हैं गहरे रिश्ते

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, यह मेरे लिए प्रसन्नता की बात है कि मुझे ब्रिक्स समिट के लिए कजान जैसे खूबसूरत सिटी में आने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि इस शहर के साथ भारत के ऐतिहासिक और गहरे रिश्ते रहे हैं। मोदी ने कहा कि कजान में भारत के नया कॉन्सुलेट शुरू होने से ये रिश्ते और भी सशक्त होंगे।

यह भी पढ़ें : Wayanad Lok Sabha Bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भरा नामांकन