Russia Ukraine War 11th day संघर्षविराम के बाद फिर से रूस ने हमले किये शुरू

0
711
Russia Ukraine War 11th day

Russia Ukraine War 11th day संघर्षविराम के बाद फिर से रूस ने हमले किये शुरू

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Russia Ukraine War 11th day : रूस ने युद्ध के 11वें दिन यूक्रेन के 2 शहरों में संघर्षविराम के बाद फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। देर रात खारकीव पर रूसी सेना की ओर से हवाई किए दिए हैं। हमले में कई इमारतों को भारी नुक्सान पहुंचा है। इससे पहले बीते दिन रूस ने यूक्रेन मारियुपोल और वोल्नोवाखा में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था ताकि इस लड़ाई के कारण संकट में फंसे लोग बिना किसी भय के उन शहरों से निकल सकें।

इस बीच ऐसी खबरें है कि रूस ने संघर्षविराम का पूरी तरह पालन नहीं किया। मारियुपोल और वोल्नोवाखा में संघर्षविराम सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायर की घोषणा की गई थी। इसके तहत दोनों शहरों में गोलीबारी रोककर सुरक्षित कारिडोर बनाए गए जहां से इन शहरों में फंसे लोग बिना किसी भय के सुरक्षित जगहों पर जाते नजर आए।

सीजफायर के मुताबिक रूस के राजदूत ने कहा था कि जब तक इन दोनों शहरों में फंसे लोग यहां से निकाल नहीं लिए जाते हैं तब तक रूस की ओर से कोई बमबारी अथवा गोलीबारी नहीं की जाएगी। तास एजेंसियों और आरआईए नोवोस्ती ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी थी। (Russia Ukraine War 11th day) लेकिन इस बीच रूस की ओर से सीजफायर तोड़ने की रिपोर्टें आ रही हैं।

सीजफायर का उल्लंघन पर आरोप-प्रत्यारोप

Russia Ukraine War Day 11

सीजफायर के तहत मारियुपोल और वोल्नोवाखा में में कुछ घंटे तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन उसके बाद मारियुपोल प्रशासन ने नागरिकों को यह कहकर घर में रहने का निर्देश दे दिया रूस के सैनिक सीजफायर की अवहेलना कर गोलीबारी कर रहे हैं, इसलिए लोगों को निकलना जोखिम से कम नहीं है।

इसके बाद यूक्रेन ने पर्यवेक्षकों व रेडक्रास की निगरानी में लोगों को निकालना शुरू किया। वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के अति राष्ट्रवादियों के हथियारबंद दस्तों नागरिकों को मारियुपोल और वोल्नोवाखा से नहीं निकलने दिया। वे लोगों को ढाल बनाकर रूसी सेना से लड़ना चाहते हैं, ताकि नागरिकों के हताहत होने पर रूस को बदनाम किया जा सके।

Also Read :  यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग

Connect With Us: Twitter Facebook