आज समाज डिजिटल, Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग काे लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। यह जंग कब और कैसे खत्म होगी, किसी को नहीं मालूम। गत रविवार को जैसे ही जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध में लैपर्ड टैंक देने का निर्णय लिया तो इसकी प्रतिक्रिया में रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल गिराई। जानकारी के अनुसार 25-26 जनवरी की को रूसी सेना ने यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों को निशाना बनाते हुए करीब 55 मिसाइलें दागी। (Russia Again on Ukraine)
इससे यूक्रेन को काफी ज्यादा हानि हुई। रूस के इस हमले से यूक्रेन के 12 लोग मारे गए। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने का समाचार भी है। जानकारी के अनुसार रूस द्वारा किए गए अचानक और तेज हमले ने यूक्रेन को संभलने का मौका नहीं दिया।
राजधानी कीव में गिरी 20 मिसाइलें
दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना ने इस बारे में बयान जारी करते हुए एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि रूस द्वारा दागी गई 20 मिसाइलें कीव में गिरी, इसके साथ ही खेरसान, हेवाखा समेत अन्य कई क्षेत्रों में भी मिसाइलें गिरीं। रूस के इस हमले से यूक्रेन की 35 इमारतें तबाह हुई हैं। इस दौरान 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई
ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज