Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन ने रूस के नाक में किया दम, ड्रोन्स से रातभर की बमबारी

0
222
Russia-Ukraine Conflict यूक्रेन ने रूस के नाक में किया दम, ड्रोन्स से रातभर की बमबारी
Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन ने रूस के नाक में किया दम, ड्रोन्स से रातभर की बमबारी

Russia-Ukraine Crisis Updates, (आज समाज), कीव/मास्को: रूस-यूक्रेन के बीच दो साल से ज्यादा समय से जारी जंग अभी खत्म होती नहीं दिख रही है। शुरू में रूसी सेना ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी और अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी रूस की नाक में दम कर दिया है। रूस की राजधानी मॉस्को के आसपास यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने रातभर ड्रोन से बमबारी की है, जिस वजह से पूरा इलाके में धुआं-धुआं हो गया है। हालांकि, रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के 144 ड्रोन्स को मार गिराया है।

रूस : 46 वर्षीय महिला की मौत

क्षेत्र के गवर्नर एंड्री वोरोब्योव ने बताया है कि मॉस्को के आसपास यूक्रेन के ड्रोन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया है। उन्होंने कहा कि एक हमले के बाद 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंड्री वोरोब्योव के मुताबिक 46 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है (पहले बताया गया था कि एक 9 साल के बच्चे की मौत हुई है, लेकिन इस जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है)।

रूसी अधिकारियों का दावा, 144 ड्रोन मार गिराए

रूस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मॉस्को के आसपास हुए ड्रोन हमलों में कम से कम 144 ड्रोन मार गिराए गए हैं। इस हमले में कई रिहायशी इमारतों में आग लग गई और एक महिला की मौत हो गई। साथ ही 30 से ज्यादा उड़ाने भी रोकनी पड़ीं। रूस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित ब्रायंस्क क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेनी सीमा से सटे इस इलाके में 60 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए गए। हालांंकि यहां किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।

सैन्य, ऊर्जा व परिवहन ठिकानों पर ड्रोन हमले

बता दें कि यूक्रेन रूस के सैन्य, ऊर्जा व परिवहन ठिकानों पर लगातार ड्रोन से हमले कर रहा है। रूसी समाचार एजेंसी आरआईए के मुताबिक डोमोडेडोवो और जुकोवो हवाई अड्डे से 30 से ज्यादा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रोक दी गई हैं। इधर यूक्रेन अमेरिका पर दबाव बना रहा है कि उसे और शक्तिशाली हथियार दिए जाएं, ताकि वह रूस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाकर उसके हमले की क्षमता को कमजोर किया जा सके।

यूक्रेन हाल ही में कई ऊर्जा केंद्रों व बिजली संयंत्रों पर कर चुका है अटैक

क्रेमलिन से लगभग 50 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित रामेंस्कोए जिले की आबादी लगभग 4 लाख है। रूसी सुरक्षा सेवाओं से जुड़े टेलीग्राम चैनल शॉट और बाजा ने एक बहुमंजिला इमारत से आग की लपटें उठते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि रामेंस्कोए जिले में हुए ड्रोन हमले में 5 फ्लैट तबाह हो गए है। इससे पहले सितंबर की शुरुआत में भी यूक्रेन ने रूस के ऊर्जा केंद्रों व बिजली संयंत्रों पर कई ड्रोन हमले किए थे।

जंग खत्म करने में जुटे हैं भारत सहित कई देश

यूक्रेनी राष्टÑपति जेलेंस्की ने रूस पर ऐसे समय हमला किया है, जब यूक्रेन जंग एक अहम मोड़ पर है। भारत और चीन समेत दुनिया के कई देश जंग खत्म कराने में जुटे हैं। भारत की ओर से तो एनएसए अजीत डोभाल मध्यस्थता करने के लिए रूस भी जाने वाले हैं। पूर्वी यूक्रेन में आक्रमण कर रहा है और पश्चिमी सीमा से यूक्रेनी सेना को खदेड़ने की कोशिश कर रहा है।