Russia tries to improve atmosphere between India and China, attempts to reduce tension; रूस की कोशिश भारत और चीन के बीच माहौल स ुधरे, तनाव कम करने का प्रयास

0
278

भारत और चीन के बीच एलएसी पर विवाद चल रहा है। यह विवाद और न बढ़े इसके प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि भारत इस बात को मजबूती से रखता आ रहा है कि वह अपनी संप्रभुता और अखंड़ता को बनाए रखने के लिए किसी भी कदम सेपीछे नहीं हटेगा। दोनों देशोंके बीच हालात खतरनाक स्तर तक न पहुंचे इसके लिए रूस लगातार प्रयास कर रहा है। रूस दोनों देशों के द्विपक्षीय मामले में दखल दिए बिना प्रयासरत है कि भारत और चीन वार्ताकरेंऔर सीमा विवाद को आगे न बढ़ाएं। बातचीत के जरिये विवाद हल करने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि भारत लगातार शांति का ही संदेश देता आ रहा है। गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए मॉस्को में हैं। एस जयशंकर ने बुधवार को रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात की। संभव है कि आज जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हो सकती है। इस बीच चीन ने दावा किया है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत व रूस के विदेश मंत्रियों के साथ लंच पर मुलाकात हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर सेअभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है।