- योजनाओं का लाभ अंतिम आदमी तक पहुंचाने में बैंकों का बहुत बड़ा रोल : एडीसी
- जिला के 154864 नागरिकों ने कराया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पंजीकरण
- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग 5500 ने अपनाया स्वरोजगार
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम आदमी तक पहुंचाने में बैंकों का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे में बैंक स्वरोजगार से जुड़े आवेदन पर जल्द से जल्द सकारात्मक रवैया अपनाते हुए उन्हें ऋण मुहैया करवाएं। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज पंजाब नेशनल अग्रणी बैंक की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में कही।
एडीसी ने कहा सरकार का मकसद है कि आखरी नागरिक तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा स्टैंड अप जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षा के दौरान बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में दिसंबर 2022 तक 154864 नागरिकों ने इस स्कीम के तहत अपने आप को पंजीकृत करवाया है। वही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दिसंबर 2022 तक लगभग 70000 नागरिकों ने पंजीकृत करवाया है। अटल पेंशन योजना में 13881 नागरिकों ने पंजीकरण करवाया है।
इस पर एडीसी ने कहा कि इन सभी योजनाओं के तहत और नागरिकों को भी जोड़ा जाए तथा लक्ष्य को पूरा किया जाए।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा के दौरान एडीसी ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद जो आवेदन बैंकों को प्राप्त हुए हैं उनमें जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाए। ग्रामीण बेरोजगारों को नसीबपुर स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेने के बाद बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाता है। दिसंबर 2022 तक यहां से 9604 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिनमें से 1176 को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन दिया गया है। वही 4423 ने खुद के फंड से अपना स्वरोजगार शुरू किया है।
इसके अलावा एडीसी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पीएम स्व निधि योजना, पशु किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना लक्ष्य पूरा करें।
इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, आरबीआई एलडीओ अनूप शर्मा, डीडीएम नाबार्ड देवेंद्र श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान की निदेशिका श्वेता गुप्ता के अलावा अन्य बैंक अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Legally Speaking: 300 रुपये की घूसखोरी! 18 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने साबित किया निर्दोष, हाईकोर्ट के आदेश को पलटा
यह भी पढ़ें : शाम के नाश्ते में बनाये पालक ओट्स वड़ा
यह भी पढ़ें :राहुल गांधी को मिली सजा मामले में जिला सचिवालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया रोष
Connect With Us: Twitter Facebook