गगन बावा, गुरदासपुर:
रूरल फामेर्सी आफिसर्स एसोसिएशन, पंजाब के प्रदेश प्रधान बिक्रमजीत सिंह मल्ही ने कहा कि पिछले 15 सालों से भी अधिक समय से वे कम वेतन पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। सरकार ने हमेशा ग्रामीण फामेर्सी अधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है, जिन्होंने कोविड 19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है। उन्होंने जब भी अपने अधिकारों की मांग की, उस समय की सरकारों ने उनसे सौतेला व्यवहार ही किया है।
फार्मासिस्ट नेताओं ने कहा कि जब भी चुनाव करीब होते हैं तो राजनीतिक दल उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं। अब जबकि पंजाब सरकार कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने जा रही है, उनकी नहीं सुनी जा रही है। बार-बार कोशिशों के बावजूद उन्हें ही बैठक का समय नहीं दिया जा रहा है, जिससे मुलाजिम नाराज हैं। इसके चलते 31 अगस्त को पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास को घेरने का फैसला किया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष ज्योत राम लुधियाना, वरिष्ठ नेता बलजीत सिंह मियांकोट, महासचिव सावरत शर्मा पटियाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह धुंडा, परमिंदर सिंह भाटिया, गुरविंदर सिंह नीर, गुरमीत सिंह खैहरा, बलजीत सिंह होशियारपुर और कमल अवस्थी मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.