Rural Livelihood Mission : स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

0
152
दीदी के शुद्ध मसाले का शुभारंभ करते आफताब अहमद व ईश्वर सिंह।
दीदी के शुद्ध मसाले का शुभारंभ करते आफताब अहमद व ईश्वर सिंह।
  • नागरिकों को ‘दीदी के शुद्ध मसाले’ होंगे उपलब्ध
  • केशव नगर नारनौल में यूनिट का शुभारंभ

Aaj Samaj (आज समाज),Rural Livelihood Mission, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित अम्मा पूजा स्वयं सहायता समूह के सदस्य रेणु बाला ने गांव काटी की ‘दीदी के शुद्ध मसाले’ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक बहुत बड़ी कड़ी साबित होगी। यह समूह लोगों को शुद्ध एवं मिलावट रहित मसाला मुहैया करवाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में आज स्वयं सहायता समूह द्वारा शुरू की गई इस यूनिट का केशव नगर नारनौल में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आफताब अहमद व आजीविका जिला कार्यात्मक प्रबंधक ईश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक आफताब अहमद ने बताया कि जिला में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बन रही हैं। आजीविका जिला कार्यात्मक प्रबंधक ईश्वर सिंह ने बताया कि गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उनको रोजगार करने के लिए प्रशिक्षण करवाया जाता है। प्रशिक्षण करवाने के बाद उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाती है। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशिका स्वेता गुप्ता ने बताया कि संस्थान की ओर से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण करवाए जाते हैं।

मनोज कुमार खंड प्रभारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अटेली ने बताया कि ‘दीदी के शुद्ध मसाले’ नामक इस दुकान में विभिन्न प्रकार के मसालें मिर्च, हल्दी, धनिया आदि मसालों की पिसाई की जाएगी तथा उनको उचित मूल्य पर बेचा जाएगा। इसके साथ-साथ आटा पिसाई का कार्य भी किया जाएगा। रेनू बाला संचालिका दीदी के शुद्ध मसाले ने बताया कि हमारी दुकान के सभी प्रोडक्ट मिलावट रहित रहेंगे। शुद्धता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा।

इस मौके पर सरपंच कांटी, ग्राम सचिव सुरेंद्र, ललित तथा समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Shri Krishna Kripa Dham की ओर से शहर के करीब 1500 स्वच्छता दूत को दीपावली की दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव