Roopnagar News (आज समाज), रूपनगर। अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य का सपना लेकर पांच साल पहले सन 2019 में काम करने गए रूपनगर (रोपड़) निवासी सतीश कुमार की मलेशिया में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मलेशिया में सवाज सेवा संस्था दसवंद सेवा के प्रयासों से सतीश कुमार का शव भारत लाया जा सका और रोपड़ में सतीश कुमार का परिवार उनका संस्कार कर सका। जैसे ही सतीश का शव रोपड़ पहुंचा, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिवार सतीश की शादी के लिए रिश्ता तलाश रहा था, लेकिन परमात्मा को कुछ और ही मंजूर था। सतीश के पिता राम दास ने बताया कि उन्हें यही पता चला है कि सतीश कुछ दिन से बीमार चल रहा था, पर उसने अपनी बीमारी के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया। उन्होंने बताया कि सतीश का वर्क वीजा दो महीने पहले खत्म हो चुका था और वह वापस लौटने की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मलेशिया में एक ट्रैवल एजेंट ने सतीश को दस्तावेज दिए थे जो कि फर्जी निकले जिसे लेकर भी सतीश परेशान चल रहा था। सतीश कुमार का परिवार गहरे सदमे में है,फर्जी दस्तावेज देने वाले एजेंट के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की भी मांग कर रहा है।