लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे की गिरावट के साथ 86.26 रुपये (अस्थाई) के भाव पर बंद

Rupee fall down (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ जारी की गई नई टैरिफ दरें आज से लागू होने जा रही हैं। ज्ञात रहे कि अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत की दर से टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद एशिया व यूरोप के शेयर बाजार लगातार धराशायी हो रहे हैं।

हालांकि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी रिक्वरी देखने को मिली। लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कम प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार को भी यह प्रदर्शन जारी रहा। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे की गिरावट के साथ 86.26 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। पिछले तीन में महीने में यह रुपये में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

सेंसेक्स में तीन दिन बाद लौटी हरियाली

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तीन दिन की गिरावट पर विराम लगाते हुए 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत उछलकर 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 29 शेयर लाभ में रहे। कारोबार के दौरान यह 1,721.49 अंक या 2.35 प्रतिशत चढ़कर 74,859.39 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर पहुंच गया, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट थम गई। कारोबार के दौरान बेंचमार्क 535.6 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 22,697.20 पर पहुंच गया।

सोमवार को शेयर बाजार हुआ था धराशाही

सोमवार को सेंसेक्स 2,226.79 अंक या 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। निफ्टी में 742.85 अंक या 3.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। यह 10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी। अमेरिकी टैरिफ युद्ध के बाद मंदी की आशंकाओं के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी। मंगलवार को पावर ग्रिड को छोड़कर सेंसेक्स की सभी कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। टाइटन, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और जोमैटो में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें : US Tariff Policy Update : अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित नहीं होगा भारत का विकास : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : लगातार गिर रहे सोने के दाम, खरीदने का सुनहरी मौका