Run For Unity : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 को शिवाजी स्टेडियम में आयोजित होगी रन फॉर यूनिटी

0
281
Run For Unity
बैठक लेते हुए डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया
  • एकता व भाईचारा के संदेश के साथ होगी दौड़: डीसी
  • रन फ़ॉर यूनिटी को लेकर डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने ली बैठक
Aaj Samaj (आज समाज),Run For Unity,पानीपत : डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शिवाजी स्टेडियम और समालखा उपमंडल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा की स्कूली बच्चों के साथ-साथ आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। शिवाजी स्टेडियम में यह दौड़ सुबह 7 बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से जिलावासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे।

सभी जिलों के उपायुक्त से इस बारे विचार विमर्श भी किया

प्रात: 7 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। इसी तरह यह कार्यक्रम उपमंडल स्तर पर समालखा में भी आयोजित होगा। इससे पूर्व में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा के विशेष कार्य अधिकारी पंकज नैन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त से इस बारे विचार विमर्श भी किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook