Aaj Samaj (आज समाज),Run for Unity,पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आई बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस और एनसीसी यूनिट ने “सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती” मनाई। इस जयंती के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ प्रोग्राम का आयोजन जिला प्रशासन, पानीपत की तरफ से किया गया। जिसमें विधायक पानीपत ग्रामीण, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एडीसी, सीईओ, जिला परिषद ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में पानीपत के विभिन्न कॉलेज और स्कूल के लगभग 2000 बच्चों ने दौड़ लगाई जिसमें आई बी पीजी महाविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी के लगभग 150 स्वयंसेवक और कैडेट शामिल थे। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती “राष्ट्रीय एकता और अखंडता” के रूप में पूरे देश में मनाई जाती है। सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के लौह पुरुष माने जाते हैं।
जो काम हमें आज करना है उसे कल पर नहीं छोड़ना चाहिए
उनका कहना है कि जो काम हमें आज करना है उसे कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। मिनी सेक्रेटेरिएट में जिला उपायुक्त और ग्रामीण विधायक द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। इस दौड़ का शुभारंभ जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया और ग्रामीण विधायक पानीपत महिपाल ढांडा द्वारा हरी झंडी देकर किया गया। यह दौड़ सुबह 6:00 बजे कॉलेज से आरंभ हुई और मिनी सेक्रेटेरिएट सेक्टर 13-17 ग्राउंड तक दौड़ लगाई गई। इस दौड़ प्रतियोगिता में आई बी पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स में गर्ल्स वर्ग में अंजू, प्रथम और बायस वर्ग में बिलाल, तृतीय स्थान पर रहे। लेफ्टिनेंट राजेश कुमार एवं डॉ. जोगेश ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आई.बी. महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक और एनसीसी के कैडेट्स रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़ कर भाग लेते है। इस आयोजन को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, डॉ. जोगेश, डॉ.नीतू मनोचा, प्रो.साक्षी मुंजाल, डॉ. पूजा और प्रोफेसर मजंली ने अहम भूमिका निभाई।