Aaj Samaj (आज समाज), Run for Unity Marathon Race, करनाल,27 अक्टूबर, इशिका ठाकुर :
भारत रतन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ 31 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे शहर के एनडीआरआई चौक से शुरू होकर गीता द्वार पर समाप्त होगी।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एडीसी वैशाली शर्मा ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
भागीदार छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था
बैठक के दौरान एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने संबंधित कार्य में आज से ही लग जाए ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर भागीदार छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भागीदारों को पार्किंग आदि की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे
उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए एकता दौड़ के रूट से ट्रैफिक डाइवर्ट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आमजन व विशेष रूप से युवा पीढी से भी अपील करते हुए कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का काम करें। बैठक में जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला युवा अधिकारी रेनू, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
- Genesis Abhijay Test Series : 50 विषय विशेषज्ञों ने तैयार की है जेनिसिस अभिजय टेस्ट सीरीज : जितेंद्र अहलावत
- Famous Jewelers of Karnal : करनाल के मशहूर ज्वेलर्स के घर में घरेलू नौकर ने लगभग 90 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook