- एकता व भाईचारे के संदेश के साथ दौड़ेंगे नागरिक
- जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि
- कनीना में अटेली के विधायक सीताराम यादव व महेंद्रगढ़ में एसडीएम हर्षित कुमार दिखाएंगे हरी झंडी
- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने की सभी तैयारी
Aaj Samaj (आज समाज), Run for Unity, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला में आयोजित होनी वाली रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में नागरिक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिक हाथ में तिरंगा लिए एकता व भाईचारे के संदेश के साथ 3 किलोमीटर तक दौड़ेंगे। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से झंडों की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला में संबंधित एसडीएम अपने-अपने एरिया के नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। आईटीआई नारनौल में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे तथा वह हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना करेंगे। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में होने वाले उप मंडलीय स्तरीय कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार (आईएएस) हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना करेंगे। वही कनीना में होने वाले उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी के लिए सभी स्वयं सहायता समूह, सामाजिक संगठन व शिक्षण संस्थान के अलावा सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने का आह्वान किया गया है।
सभी प्रतिभागियों को सुबह 6:30 बजेकार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। सभी जगह से सुबह ठीक 7 बजे इस रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस बार रन फॉर यूनिटी में चार श्रेणी बनाई गई हैं। इन चारों श्रेणियां में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये रहेगा रन फॉर यूनिटी का रूट प्लान
राज्य सरकार के निर्देश अनुसार इस बार जिला तथा उपमंडल स्तर पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रन फॉर यूनिटी के लिए तीनों जगह पर जिला प्रशासन की ओर से रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।
नारनौल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन आईटीआई नारनौल से महावीर चौक व होंडा चौक होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक रहेगा। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में राजकीय पीजी कॉलेज से कैंची रोड़ तक तथा कनीना में सदर थाने के नजदीक से वाया रामपुरी माइनर होते हुए अटेली रोड़ पर समाप्त होगी। इस पूरे रूट पर जिला पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
- Reliance Jio : भाषाओं की दीवारें तोड़ देगा रिलायंस जियो का ‘AI बेस्ड स्किल डेवलेपमेंट’ सॉल्युशन
- Nehru Yuva Kendra : नेहरू युवा केंद्र के युवा मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रीय अभियान के लिए दिल्ली रवाना
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook