नई दिल्ली। शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने नाराज होने और मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने की खबरें लगातार चल रहीं थीं। लेकिन अब इस पर पार्टी के अर्जुन खोतकर ने कहा कि- अब्दुल सत्तार के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है। ये अफवाहें निराधार हैं। सत्तार साहब कल सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। दरअसल अब्दुल सत्तार के विषय में कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के बंटवारे से पहले ही वह नाराज चल रहे हैं। उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था जिसकी वजह से वह खुश नहीं थे और शिवसेना के कोटे से राज्यमंत्री बने अब्दुल सत्तार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा था कि वह कैबिनेट मंत्री का दर्जा चाहते थे लेकिन उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल में कई वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की गई है। जिसकी वजह से शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं में असंतोष और आक्रोश व्याप्त हो गया था। पिछली कांग्रेस-एनसीपी सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके कई विधायकों को शिवसेना कोटे से कैबिनेट बर्थ दिए जाने की उम्मीद थी। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीन निर्दलीय विधायकों को एक को कैबिनेट और दो को कनिष्ठ मंत्री का पद दिए जाने के बाद से पार्टी के अंदर कई विधायक नाखुश हैं।