Himachal Political News (आज समाज), शिमला। प्रदेश में गत दिवस आए उप चुनाव के नतीजों के बाद सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और मजबूत हुई है। उपचुनाव में तीन में से दो सीट पर जीत दर्ज करके कांग्रेस ने भाजपा को जोरदार जवाब दिया है। यह शब्द पार्टी की जीत से गदगद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने धनबल के साथ प्रदेश का जनमत खंडित करने की नाकाम कोशिश की जिसे जनता ने नकार दिया।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि तीन उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से दो विधानसभा क्षेत्र में विजय दिलाई है और एक विधानसभा क्षेत्र में हम थोड़े से मार्जिन से पीछे रहे हैं। यह जनता का जनमत है जिसे सिर आंखों पर लेकर स्वीकार करते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कभी दिल्ली जा रहे थे तो कभी राज्यपाल के पास जा रहे थे।
वे कभी 4 जून तो कभी 13 जुलाई कह रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बताना चाहिए कि कब शपथ लेंगे? उन्होंने कहा कि 2022 में जनता ने कांग्रेस को बहुमत का 40 का आंकड़ा दिया था, हम फिर से उस आंकड़े को प्राप्त करने में सफल हुए हैं और आज भी यह सवाल है कि निर्दलीयों ने इस्तीफा क्यों दिया? वह तो बिना इस्तीफा दिए ही भाजपा के साथ बैठ सकते थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता लालच के लिए भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पिछले काफी समय से प्रदेश कांग्रेस का ध्यान भटकाया हुआ था। अब जबकि सभी चुनाव समाप्त हो चुके हैं और कांग्रेस अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में है। इसलिए अब प्रदेश के विकास और जनता को सुविधाएं देने पर हम अपना पूरा ध्यान फोकस करेंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता से की हुई हर गारंटी को पूरा करेगी।
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…