Rudrabhishek On Holi : श्री शिव मंदिर में होली पर किया रुद्राभिषेक

0
129
Rudrabhishek On Holi
Aaj Samaj (आज समाज),Rudrabhishek On Holi,पानीपत : इंदिरा विहार कालोनी वार्ड-2 ,नूरवाला में श्री शिव मंदिर में होली के उपलक्ष में रुद्राभिषेक किया गया। जिसे पंडित दीपक पांडे एवं अनुज शुक्ला द्वारा विधि विधान से करवाया। कॉलोनी वासियों ने भारी संख्या में रुद्राभिषेक में भाग लिया। रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षक विनोद पांचाल, प्रधान बनारसी दास बावा, महासचिव मोहन लाल ,कोषाध्यक्ष धर्मवीर खन्ना, उप प्रधान अमर सिंह पाल, रतन पाल, सूरजभान शर्मा, दयानंद मित्तल, जगबीर आटा, जय भगवान बबैल, विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम कुमार पांचाल, विजेंद्र पांचाल, रविंद्र पांचाल, जितेंद्र पटवा, सुरेंद्र मोहन, प्रशांत, राजकुमार माजरी, सरदार बलदेव सिंह, नन्नू, सपना, रेखा रानी, विजय मेहता व तरुण आदि भक्तजन उपस्थित रहे।