Rudrabhishek : मक्कड़ परिवार ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक 

0
279
Rudrabhishek
Rudrabhishek
Aaj Samaj (आज समाज),Rudrabhishek,पानीपत : पूर्व यान घाटी पचरंगा बाजार स्वयंभू हनुमान मंदिर में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व पानीपत ब्राह्मण परिवार के प्रधान पंडित देव नारायण उपाध्याय द्वारा सावन सोमवार को पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक कराया गया। मक्कड़ परिवार ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। पंडित देव नारायण उपाध्याय ने बताया कि रुद्राभिषेक से कुंडली में पातक कर्म और महापातक कर्म भी दूर होते हैं और व्यक्ति में शिवत्व का उदय होता है। इस मौके पर मनोज मक्कड़, प्रथम मक्कड़, मूलचंद चौहान रामादेवी, बेबी चौहान, रिया आदि मौजूद रहे।