Ranveer Allahabadia-Samay Raina पर बवाल! ये अभिनेता बोले – ‘देश से बाहर निकालो’
आज समाज, नई दिल्ली: Ranveer Allahabadia-Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेंट शो में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना मुश्किलों में फंसे हुए हैं। उनके बयान से पूरा देश भड़क उठा। वहीं अब इस मामले पर अभिनेता शेखर सुमन ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
शेखर सुमन ने सरकार से मांग करते हुए कहा, “ऐसे गंदे शो और कंटेंट पर बैन लगाया जाए। यह बोलने की आज़ादी नहीं बल्कि सामाजिक पतन है।” “इन लोगों को रंगून जैसी दूर जगह भेज देना चाहिए।”
शेखर सुमन की कड़ी प्रतिक्रिया
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में शेखर सुमन ने नाराजगी जताते हुए कहा –”अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब यह नहीं कि कोई भी गंदी और अश्लील बातें करने लगे। माता-पिता के बारे में इस तरह की बातें समाज को अस्वस्थ कर देती हैं।” “ऐसे लोगों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए,
और फिर कभी वापस नहीं आने देना चाहिए! शेखर सुमन ने यह भी कहा कि रोस्ट कॉमेडी के नाम पर किसी भी हद को पार करना गलत है और सरकार को इस तरह के कंटेंट पर पूरी तरह से बैन लगाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
लोगों ने इसे “अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर गंदी हरकत” बताते हुए रणवीर और समय रैना की जमकर आलोचना की। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर #BoycottRanveerAllahbadia और #BanSamayRaina जैसे ट्रेंड्स चल पड़े। कई सेलेब्स और नेताओं ने भी इस तरह के कंटेंट पर बैन लगाने की मांग की है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.