Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक बार फिर से किसानों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आप और कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है। ज्ञात रहे कि कंगना किसानों को लेकर अक्सर विवादित बयान देती रहती हैं। इस बार कंगना ने बयान देते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार को लागू कर देने चाहिए। इसके बाद आप और कांग्रेस नेताओं ने भाजपा से सवाल करते हुए कंगना को निष्कासित करने की मांग कर डाली।
पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भाजपा अपने किसान विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कंगना का इस्तेमाल कर रही है, उन्होंने सरकार से इस पर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा।
बाजवा ने टिप्पणी की कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार अपने मंडी सांसद द्वारा दिए गए बयानों के पीछे नहीं खड़ी होती है, तो उसे उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। कंगना रणौत ने लगातार किसान समुदाय को निशाना बनाया है, जबकि भाजपा मूकदर्शक बनी हुई है।
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के कृषि कानूनों को लेकर बयान पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि कंगना नायक नहीं खलनायक है, उसे सीरियस नहीं लिया जाना चाहिए। वह हमेशा ही पंजाब व हमारे लोगों के बारे में विवादित बयान देती रहती हैं। हालात यह है कि भाजपा को खुद उनके बयानों से किनारा करना पड़ रहा है।
डॉ. बलबीर ने कहा कि अगर कंगना के माता-पिता किसान हैं तो वो भी उसके बयान के साथ सहमत नहीं होंगे। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा से किसानों के साथ खड़ी है और तीन कृषि कानून का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हम यह कभी भी नहीं चाहेंगे कि प्रदेश व देश का किसान मुसीबत में फंसे। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को माफी मांगनी चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए की भविष्य में कोई भी बयान बिना सोचे समझे न दे।
ये भी पढ़ें : Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…