Ruckus over citizenship law: Students’ performance in Lucknow after Jamia-Aligarh: नागरिकता कानून पर बवाल: जामिया-अलीगढ़ के बाद लखनऊ में छात्रों का प्रदर्शन

0
261

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून की खिलाफत लगातार हो रही है। पहले दिल्ली, अलीगढ़ में इसका विरोध हुआ उसके बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज के छात्र भी सड़क पर उतरे। छात्र कॉलेज के गेट पर इकट्ठे हो गए और नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस ने छात्रों को कॉलेज के अंदर भेज दिया। हालांकि अंदर से भी छात्र पथराव पुलिस के उपर कर रहे थे। लगातार पुलिस पर बड़े र्इंट फेंके जा रहे थे। इस दौरान कई पुलिस घायल हो गए। दरअसल, जामिया मिल्लिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुए प्रदर्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने के बाद नदवा के छात्र भी मुख्य गेट पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।