• झड़प के बाद तेजी से पीछ हटने का फैसला सही : अमेरिका

आज समाज डिजिटल, Ruckus On India China Clash : अरुणाचल में तवांग के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन व भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर बुधवार को संसद में फिर हंगामा हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में मंगलवार को बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी थी, इसके बावजूद विपक्षी दल बुधवार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग करवाने पर अड़े रहे। लोकसभा और राजयसभा की की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी दोपहर बाद जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच चर्चा न करवाने से नाराज कांग्रेस, राजद, आम आदमी पार्टी, एमडीएमके, टीएमसी, टीडीपी, सीबीएम, सीपीआई, जदयू और डीएमके सहित 17 विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।

वॉकआउट करने वालों में सोनिया गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद

चीन से संघर्ष पर चर्चा न होने को लेकर लोकसभा से वॉकआउट करने वालों में सांसद व कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेस सांसद शामिल थे। सांसद मनीष तिवारी ने कहा, भारत और चीन के बीच अप्रैल 2020 से जो तनाव चल रहा है उस पर संसद में एक बार भी चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, हमारे जांबाज सिपाही चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, लेकिन चीन सरहद पर क्यों तनाव बढ़ा रहा है, इस पर संसद में व्यापक चर्चा की जरूरत है। मनीष तिवारी ने कहा, मैंने मंगलवार को भी काम रोका प्रस्ताव दिया था और बुधवार को भी काम रोको प्रस्ताव दिया पर ताजा तवांग झड़प पर चर्चा नहीं हुई।

चीनी आयात पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बावजूद चीनी आयात पर भारत की निर्भरता क्यों बढ़ी है, पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हालिया झड़प पर भाजपा ने कमजोर प्रतिक्रिया दी। इस बीच भारत-चीन विवाद और अन्य मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं ने बैठक की। तवांग मुद्दे पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस ने कहा, बाइडेन प्रशासन खुश है कि भारत और चीन दोनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प के बाद तेजी से पीछे हट गए। उसने कहा कि व्हाइट हाउस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

राजनाथ ने यह दिया था बयान

राजनाथ ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, हमारे जवानों ने चीनी सैनिकों को एलएसी पर अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें अपनी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, मैं सदन को बताना चाहता हूं कि झड़प में हमारे एक भी जवान ना तो शहीद हुआ है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है।

बिहार में जहरीली शराब कांड का मुद्दा भी उठा

बीजेपी के सदस्य जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को लोकसभा में बिहार जहरीली शराब कांड का मुद्दा भी उठाया और सारण के पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अवैध शराब के सेवन से रोज सैकड़ों लोगों की मौत होती है। सारण जिले में बुधवार तक बीते तीन दिन में जहरीली शराब त्रासदी में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि 2020 से 2022 तक पिछले तीन वर्ष में घाटी में मारे गए कश्मीरी पंडितों की कुल संख्या नौ है, जिसमें कश्मीरी राजपूत समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति भी शामिल है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि दो दिसंबर 2022 तक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोयम्बटूर विस्फोट मामले सहित 497 मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि सात दिसंबर से चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) का बुधवार को 7वां कार्य दिवस था।

गुजरात में जीत वर्कर्स की मेहनत का परिणाम : पीएम

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी ने बुधवार को संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में शामिल हुए। बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी नेताओं ने इस दौरान मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाए। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है, गुजरात चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का अगर किसी को श्रेय देना है तो गुजरात के पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल, ी नड्डा और राज्य के बीजेपी कार्यकर्ता को देना है। पीएम मोदी का कहना है कि हम कार्यकर्ता के बल पर किस तरह चुनाव जीत सकते है इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है।

रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों रियायतों की बहाली अभी संभव नहीं : वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संकेत दिया कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बहाल नहीं की जा सकतीं। उन्होंने कहा, पिछले साल यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी और सार्वजनिक ट्रांसपोर्टर के पेंशन व वेतन बिल बहुत अधिक हैं। वैष्णव ने लोकसभा में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के एक सवाल का जवाब देते वक्त ये बात कही।

ये भी पढ़ें : Spurious Liquor Havoc In Bihar : बिहार में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई गंभीर