दिल्ली विधानसभाः सदन शुरू होते ही बीजेपी विधायकों का हंगामा, स्पीकर ने विपक्ष को पूरे दिन के लिए किया बाहर

0
373
Ruckus of BJP MLAs as soon as the proceedings of the house started
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्रवाई के शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा की मांग की। इसे लेकर डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष रमेश बिधूड़ी के बीच हो गई। इसपर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने कहा कि आप मुझे मत बताइए की सदन कैसे चलाया जाएगा। तीखी नोंक-झोंक के बाद डिप्टी स्पीकर ने बीजेपी के ध्यानाकर्षण पर चर्चा की मांग को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया।  जिसके बाद विधानसभा अध्यक्षा ने पूरे दिन के लिए विपक्ष को सदन से बाहर कर दिया।

विधायक लगाते रहे नारे 

पूरे दिन के लिए सभी भाजपा विधायक को मार्शल आउट कर दिया गया है। मार्शल ने भाजपा विधायकों को उठाकर बाहर किया। इस दौरान विधायक नारे लगाते रहे। बीजेपी क्लासरूम बनाने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा की मांग कर रही थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि दुख की बात है कि विपक्ष का रवैया ठीक नहीं है। ये लोग किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। इन्होंने आप विधायकों को खरीदने के लिए 20-20 करोड़ का ऑफर दिया। लेकिन दिल्ली में इनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। बीजेपी विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और क्लासरूम निर्माण पर सीवीसी रिपोर्ट, आबकारी नीति 2021-22 सहित विभिन्न मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की मांग कर रहे थे। डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की मांग खारिज किए जाने के बाद बीजेपी विधायक सदन के बीचों-बीच आ गए। इसके बाद उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष

ये भी पढ़ें : पालक खाने के चमत्कारिक फायदे, चौक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : अलग-अलग तरह की शर्ट्स बदल देती है लुक, जानिये कैसे

ये भी पढ़ें :  बीतानी है गर्मी की छुट्टियां, हो जाएं तैयार, घूमने के लिए ये 5 स्थान

Connect With Us: Twitter Faceboo