कांग्रेस सरकार के समय 2008 में हुई थी भर्ती, भूपेंद्र हुड्डा थे सरकार के मुखिया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 8वें दिन की कार्यवाही भी काफी हंगामेदार रही। कांग्रेस सरकार में हुई इंस्पेक्टर भर्ती का मामला आज फिर से सदन में गूंजा। जिसपर कांग्रेस नेता भड़े गए। सदन की कार्रवाई शुरू होने के कुछ समय बाद भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने जवाब मांगते हुए वॉकआउट की चेतावनी दी। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हाईकोर्ट का फैसला पढ़कर सुनाया कि उसमें कहीं भी सदन में उठीं इस भर्ती में गड़बड़ी की बात नहीं है।
यहां कोर्ट के डिसीजन पर टिप्पणी की जा रही है। इस पर सीएम सैनी ने कहा कि ये विषय 2008 का है। मैं ये बताना चाहता हूं कि पानीपत के रहने वाले अमित कुमार ने इसको लेकर पिटीशन डाली थी। जिसमें उसने ये आरोप लगाए हैं कि मेरे नंबर कम रहे, मैं टॉप आया था। इंटरव्यू में मुझे कम नंबर दिए गए। एक बात स्पष्ट है कि याचिकाकर्ता का एक आरोप है कि इस मामले में अर्जुन राठी और दीपक नाम के दो उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा भी नहीं दी, खाली पेपर दे आए।
सदन में कोर्ट के फैसले को लेकर डिस्कस नहीं कर सकते: हुड्डा
इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आपत्ति जताई। आप सदन में कोर्ट के फैसले को लेकर डिस्कस नहीं कर सकते। अगर सीएम की कोर्ट के फैसले को लेकर बातें सच हैं तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे देता हूं। यह सुनकर सीएम ने कहा कि आप जो कहना चाहें कहें।
ये व्यवस्था की बात है, अगर किसी के साथ कोई अन्याय हुआ है तो कोर्ट ने उस पर टिप्पणी की है। इस पर विधानसभा में जमकर हंगामा होने लगा। इस पर सीएम ने कहा कि ये मामला सदन में उठ रहा है। हम एडवोकेट जनरल से बात करेंगे, कि कोर्ट के निर्णय का पालन करते हुए क्या किसी स्पेशल एजेंसी से हम जांच करा सकते हैं। अगर हां, तो हम इस पर तुरंत काम करेंगे।
हुड्डा साहब ने तथ्य छुपाए: विज
इंस्पेक्टर भर्ती मामले को लेकर जारी बहस में मंत्री अनिल विज भी कूद पडेÞ। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का जो फैसला हुड्डा साहब और मुख्यमंत्री ने पढ़कर सुनाया है। उससे स्पष्ट होता है कि हुड्डा साहब ने हाईकोर्ट के कुछ प्वाइंट्स छिपा दिए हैं। ये सदन को गुमराह कर रहे हैं। ये कई दिनों से मेरी उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मैं काउंट कराया तो मेरी उम्र 45 साल है। इस पर स्पीकर ने चुटकी ली कि आप अभी युवा मोर्चा में हैं।
अनिल विज बोले कि मैंने एक 45 साल के लड़के साथ दौड़ लगाई और मैंने उसे हरा दिया। मेरी बात चली है और मुझे झूठा बता रहे हैं। हुड्डा साहब मुझे बोलने का अधिकार है, मेरा ये अधिकार है। मैं और आप दोनों बराबर हैं। मैं सरकार में नंबर टू और आप भी नंबर टू। आपका एक नंबर आ ही नहीं रहा है।
कैबिनेट मंत्री ढांडा के खिलाफ कांग्रेस विधायक कादियान ने पेश किया मोशन प्रस्ताव
शून्यकाल से पहले कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने कहा कि बजट में कुछ स्कीमों में बजट का प्रावधान किया गया है। मेरे पास 160 पन्नों की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में 215 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनका 6 हजार करोड़ रुपया खर्च नहीं किया गया। सदन में इसको लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने गुमराह करने का काम किया है।
मैं सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का प्रस्ताव रखता हूं। इस पर जवाब देते हुए कहा कि महिपाल ढांडा ने कहा कि हमने तो सभी आरोपों को बहुत धैर्य से सुना। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कादियान को कहा कि वह अपने टाइम में यह बात रखें। इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा किया।
6 महीने में हर सड़क की मरम्मत होगी: सीएम
इससे पहले कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल के एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि आने वाले छह महीनों में एक भी सड़क हरियाणा की टूटी नहीं होगी। सभी सड़कों की मरम्मत होगी। उन्होंने विधायक को यह भी कहा कि 2014 से पहले गोहाना से चंडीगढ़ आने में कितना टाइम लगता था और अब कितना लगता है।
इनेलो विधायक ने किसानों के कर्ज का मुद्दा उठाया
इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने सवाल किया कि वर्तमान में किसानों के ऊपर कृषि कर्ज बकाया है, उसका जिलावाइज मामला क्या है। इसका जवाब देते हुए मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक 27 लाख से अधिक किसानों पर 60 हजार 7 करोड़ रुपए बकाया है।
इस पर आदित्य देवीलाल ने कहा कि मेरा सवाल मुख्यमंत्री से था, यह बहुत चिंता की बात है कि 60 हजार करोड़ रुपए किसानों पर कर्जा है। ये सालों से चला आ रहा है। सरकार की ओर से क्या कोई किसानों के कर्ज को लेकर कोई नीति बनाई गई है, जिससे किसानों को लाभ हुआ है। हम सब खेती करते हैं, ये कर्जा बैंकों का कर्जा है। ये प्राइवेट बैंक हैं, ये इतना ज्यादा कर्जा देते हैं कि उन्हें बाद में अपनी जमीनों तक बेचनी पड़ रही है।
किसान कर्जा लेता है और देता है यह एक रोटेशन: सीएम
सीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि किसान पुराना कर्जा लेता है, और देता भी रहता है। यह एक रोटेशन है किसान की। किसान कृषि यंत्रों के लिए लोन लेता है। समय के साथ उसे वापस भी कर देता है। हरको बैंक डेढ़ लाख तक का लोन देता है। इसका ब्याज सरकार वहन करती है। कोई भी ब्याज किसान पर नहीं लगता। इसी कारण से किसान लेता भी है, देता भी है। कोई भी किसान अगर लोन लेना चाहे तो वह प्रक्रिया को फॉलो कर लोन ले सकता है।
पानी फैक्टरी में नहीं बनता
आदित्य चौटाला ने कहा कि सीएम साहब मेरा सवाल समझ नहीं पाए। मेरा सवाल था कि किसानों के कर्ज के लिए सरकार ने क्या किया। किसान लोन वापस करने में सक्षम है, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण किसान परेशान होता है।
इसका जवाब देते हुए सीएम सैनी ने कहा 2014 से मेरे हरियाणा का किसान कितनी पैदावार करता था। आज किसान कितनी पैदावार करता है। हमारी सरकार ने एक-एक खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया है। इस दस सालों तक अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। पानी की उपलब्धता सीमित है, कोई फैक्ट्री में नहीं बनता।
कांग्रेस विधायक बोले-पाइपलाइन फट गई, श्रुति बोलीं शिकायत दें, सख्त कार्रवाई होगी
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने सदन में सवाल किया कि मेरे हल्के के दस गांवों के लिए 2019 में 4 करोड़ रुपए मंजूर हुए। 2020 में ये काम पूरा हो गया। कुछ समय बाद बिछाई गई पाइप लाइन फट गई, आज भी वहां पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
इतना पैसा खर्च होने के बाद भी किसानों और गांव वालों को लाभ नहीं हुआ। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि आप मुझे इसकी लिखित शिकायत दीजिए, मैं इस मामले में सख्त कार्रवाई करूंगी।
अधिकारियों के न होने पर भड़के स्पीकर
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सदन में कुछ अधिकारियों के न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए। उनकी उपस्थिति सदन में अनिवार्य है।
अविवाहितों को नौकरी दिलवा दो, इनकी शादी हो जाएगी: रामकुमार गौतम
सफीदों से बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि ये जो बजट है वह बहुत ही बेहतरीन है। ये सब के लिए है। ये जो विपक्ष के लोग बजट को दिशाहीन बता रहे हैं, उनको पीछे मुड़ने की जरूरत है। तब की सरकारें जब बनती थीं तब सिर्फ कुछ ही जगह पर फोकस किया जाता था। ये आज की सरकार सबको सबका हक देने का काम कर रही है। लोगों को महसूस हुआ है कि मेरिट के आधार पर नौकरी लगनी चाहिए।
आज उन परिवारों की नौकरी लगी है जिनके पास न तो पैसा है और न ही कोई सिफारिश। एक बात जरूर है कि कुछ बातें हैं जिन पर सरकार का ध्यान दिलाना चाहता हूं। खट्टर साहब ने मेरिट के आधार पर नौकरी शुरू की थी। मैंने उस समय कहा था कि मेरिट में पिछड़ने वालों के लिए क्या किया तो खट्टर साहब ने अविवाहितों को 4 हजार रुपए पेंशन कर दी थी। मैं सैनी जी से यह कहना चाहता हूं कि ऐसे अविवाहितों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में नौकरी ही दिलवा दो, कम से कम 15 हजार रुपए मिल जाएंगे, इनकी शादी हो जाएगी।
हुड्डा बोले- अनियमितता पर भर्ती रद्द नहीं होती है
इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर हुए विवाद के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक बीबी बत्रा ने सदन के बाहर संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है सदन की परंपरा नए विधायक सीखना नहीं चाहते हैं। वे कुछ भी बात सदन में बोल रहें हैं। कोर्ट की प्रोसीडिंग्स को सदन में चर्चा के अंदर नहीं लाया जा सकता है, केवल सदन में जजमेंट बताई जा सकती हैं।
विधानसभा में इस प्रकार कि कोई शक्ति नहीं कि वे इस प्रकार के मामले पर कोई कमेटी बनाएं। कमेटी बनाने कि बात करके सरकार कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जा रही है। जो आरोप हैं वह रिकॉर्ड पर साबित नहीं हुए हैं। यह हाईकोर्ट कि जजमेंट हैं। इसमें कमेटी ने लिखा है कि कोई फ्रॉड नहीं हुआ। इसमें अनियमितता पाई हैं, लेकिन गैरकानूनी इसमें कुछ नहीं हुआ है और अनियमितता पाए जाने पर भर्ती रद्द नहीं होती है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मैच फिक्सिंग करने पर होगी जेल