बुधवार को नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने की थी टिप्पणी

Punjab Budget Session Live (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को शुरू हुआ हंगामा गुरुवार को भी जारी रहा। जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर हमला बोला। इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। जब कांग्रेस विधायक वापस विधानसभा में आए तो आप विधायकों ने एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष को घेरते हुए उन्हें संत सींचेवाल पर दिए अपने बयान पर सदन से माफी मांगने की मांग की।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या यह बयान पूरी कांग्रेस का है या सिर्फ प्रताप सिंह बाजवा का व्यक्तिगत विचार है। इससे पहले आप के राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से ठेकेदार कहकर अपमान करने के मामले में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने निंदा प्रस्ताव पेश किया, सत्ता पक्ष ने निंदा प्रस्ताव पास किया है।

सदन में शब्दों की मर्यादा का रखें ध्यान

सांसद सीचेवाल को लेकर कांग्रेस व आप सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आप विधायकों ने बाजवा से माफी की मांग की। आप विधायकों ने इसके बारे वॉकआउट कर दिया। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सदन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसी तरह कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह ने भारत रत्न देने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप शहीद भगत सिंह का सम्मान नहीं करती है। इसके बाद सदन में माहौल गर्माता देख कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।

कभी सत्तापक्ष तो कभी विपक्ष का वॉकआउट

गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद सदन से वॉकआउट का चलन शुरू हो गया। सबसे पहले कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद वे वापस आए और कुछ देर ही सदन की कार्यवाही चली थी तो आप विधायक वॉकआउट कर गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही में खलल डालते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर दिखे संदिग्ध

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : घरेलू कलह के चलते बच्ची सहित नहर में कूदी महिला