संसद के शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह भी चढ़ा था हंगामे की भेंट
Parliament Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो गया। उम्मीद थी कि सोमवार को संसद में सुचारू रूप से कामकाज होगा लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया जिससे कार्यवाही प्रभावित हुई। बार-बार अपील करने के बाद भी जब विपक्ष शांत नहीं हुआ तो संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष मणिपुर हिंसा, अदाणी मामले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा था।
संसद की कार्यवाही पर ये बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था। विपक्षी गठबंधन ह्यइंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंसह्ण (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का अमित शाह पर तंज
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप सरकार से तंग आ चुकी दिल्ली की जनता : यादव