Haryana Assembly Budget Session: ईद की छुट्टी रद्द करने पर हरियाणा विधानसभा में हंगामा

0
113
Haryana Assembly Budget Session: ईद की छुट्टी रद्द करने पर हरियाणा विधानसभा में हंगामा
Haryana Assembly Budget Session: ईद की छुट्टी रद्द करने पर हरियाणा विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बोले- हमारा एक ही त्योहार होता है
पूर्व सीएम हुड्डा ने भी सरकार के फैसले को बताया गलत
Haryana Assembly Budget Session (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में गत दिवस सरकार द्वारा ईद की छुट्टी को रद्द करने पर हंगामा हुआ। नूहं से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने ईद की छुट्टी रद्द करने के सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हमारा एक ही त्योहार होता है, ये पूरे हिंदुस्तान में मनता है। गजटेड छुट्टी को रिस्ट्रेक्टेड कर दिया। सीएम ने कहा कि फायनेंशियल इयर इंड होने के कारण ये फैसला किया गया है। 31 वित्तीय वर्ष का लास्ट दिन है। इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा, ये गलत है। पूरे देश में ये हो रहा है। सीएम ने कहा, इसे सदन में मुद्दा न बनाया जाए।

सरकार ने गजटेड हॉलिडे को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे में बदला

गौरतलब है कि हरियाणा की सीएम नायब सैनी की अगुआई वाली भाजपा सरकार ने पहली बार प्रदेश में ईद की गजटेड छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार ने ईद के 5 दिन पहले 31 मार्च की छुट्टी को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे में बदल दिया है। इसे लेकर चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने लेटर जारी कर दिया है।

फायनेंशियल इयर इंड होने का दिया हवाला

चीफ सेक्रेटरी ने लेटर में हवाला दिया कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की क्लोजिंग है, इस वजह से छुट्टी रद्द की गई है। 29 और 30 मार्च को वीकेंड है और 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन है। राज्य में ऐसा पहली बार है, जब ईद की छुट्टी रद्द की गई है। यहां करीब 6% मुस्लिम आबादी है। जिसमें करीब 18 लाख मुस्लिम वोटर हैं।

सरकार द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर दिखाई गई थी ईद की छुट्टी

हरियाणा सरकार प्रदेश में छुट्टियों के लिए जो कैलेंडर जारी किया था, उसमें मार्च महीने में 3 गजडेट छुट्टियां दिखाई थीं। जिनमें 14 मार्च, शुक्रवार को होली, 23 मार्च, रविवार को शहीदी दिवस और 31 मार्च, सोमवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी थी। इनमें होली और शहीदी पर छुट्टी रही लेकिन ईद वाली गजटेड से बदलकर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे कर दी गई।

आज बजट सत्र का आखिरी दिन

हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। 12वें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। एक घंटे के बाद शून्यकाल होगा। हालांकि बीएसी की रिपोर्ट में शून्यकाल नहीं था, लेकिन गुरुवार को बजट स्पीच के कारण शून्यकाल को स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अगले दिन रखने का प्रस्ताव रख दिया।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार