Ruckus erupted in Tis Hazari court, police and lawyers clash, police vehicles burnt: तीस हजारी कोर्ट में मचा बवाल, पुलिस और वकीलों को बीच झड़प, फूंकी गईं पुलिस की गाड़ियां

0
284

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। एक वकील को घायल हालत में सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती किया गया। सूत्रों के अ नुसार दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच विवाद का कारण पार्किंग रहा। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी और कवरेज करने के लिए वहां पहुंचे पत्रकारों के साथ भी मारपीट हुई। इस हंगामे के बाद से परिसर में तनाव फैल गया है। तीस हजारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जय बिसवाल के अनुसार एक पुलिस वाहन ने एक वकील के वाहन को टक्कर मार दी, जब वह अदालत में आ रहे थे। जब वकील ने इसपर विरोध किया तो उनका मजाक उड़ाया गया और 6 पुलिस कर्मी उन्हें अंदर ले गए और उनकी पिटाई की। लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को बुलाया। तीस हजारी कोर्ट के वकीलों ने पुलिस पर गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस अभी तक आरोप का जवाब नहीं दे पाई है। जबकि शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विवाद पार्किंग को लेकर हुआ। हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई। घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है और उपद्रवियों को परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कुछ गेट बंद कर दिए हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं।