Haryana Nagar Nikay Election: सिरसा में कांडा और सेतिया समर्थकों के बीच हंगामा, माहौल हुआ तनावपूर्ण

0
97
Haryana Nagar Nikay Election: सिरसा में कांडा और सेतिया समर्थकों के बीच हंगामा, माहौल हुआ तनावपूर्ण
Haryana Nagar Nikay Election: सिरसा में कांडा और सेतिया समर्थकों के बीच हंगामा, माहौल हुआ तनावपूर्ण

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया
Haryana Nagar Nikay Election (आज समाज) सिरसा: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान के बीच सिरसा में गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा समर्थक आमने-सामने आ गए। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। सिरसा के आर्य समाज रोड पर बीजेपी प्रत्याशी और विधायक गोकुल सेतिया समर्थक प्रत्याशी के आमने-सामने बूथ बने हुए हैं।

यहां भीड़ बढ़ने से शोरगुल बढ़ गया। हंगामे के आसार बन गए। इसके बाद शहर थाना प्रभारी सत्यवान मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। यहां गोपाल कांडा समर्थक बीजेपी उम्मीदवार हैं। कांडा समर्थकों द्वारा नारेबाजी करने से एक बार माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

खराब पानी की समस्या के चलते सोनीपत के राजेंद्र नगर वासियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया

खराब पानी की समस्या के चलते सोनीपत के राजेंद्र नगर वासियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया
खराब पानी की समस्या के चलते सोनीपत के राजेंद्र नगर वासियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया

सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में राजेंद्र नगर के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सालों से गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि उनकी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं। राजेंद्र नगर के निवासी सुनील ने बताया कि इलाके में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है, जिसे पीना तो दूर, किसी भी घरेलू काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

पानी के कारण कई लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इस पानी से नहाने पर शरीर में एलर्जी हो जाती है और कपड़े धोने पर उनमें बदबू आ जाती है। 15 साल से कोई हमारी सुध लेने वाला नहीं है। जब तक समस्या हल नहीं होती, तब तक हम वोट नहीं डालेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा मिलेगा