जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य बनीं रुचि बाबा

0
430

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
शहर की समाज सेवी और एनजीओ आस एहसास के द्वारा बेहतरीन समाज सेवा करने वाली रुचि कौर बावा को एक और उपलब्धि हासिल हुई है । रुचि को पंजाब सरकार द्वारा सोशल सिक्योरिटी एवं महिला व बाल विकास की सदस्य नियुक्त करने के साथ-साथ अब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य भी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना सोशल सिक्योरिटी और महिला व बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा जारी कर दी गई है । यह नियुक्तियां जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोडक्ट आॅफ चिल्ड्रन एक्ट 2015 की धारा 27 व सेक्शन 4 के तहत की गई है। उन्होंने इस अवसर पर पंजाब सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य के रूप में वह बच्चों के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु हरसंभव प्रयास करेंगी।