राज चौधरी, पठानकोट:

Rubbish Heaps: नगर निगम पठानकोट में चुनाव के दौरान नेताओं की ओर से बड़े-बड़े वायदे किये गये परन्तु किसी ने भी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं कहा।(Rubbish Heaps)

यही कारण है कि आज पठानकोट शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए नजर आ आ रहे है। शहर में सफाई की अव्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर निगम आफिस के साथ ही उसकी खाली पड़ी दुकानो के आगे गदंगी के अम्बार लगे हुए हैं, जिन्हें उठाने वाला शायद कोई नहीं है।

Read Also: School Bag Weight: किताबों के बोझ से सुन्न हो रहे हैं हमारे भविष्य के कंधे

इन लोगों ने गिनाई समस्याएं Rubbish Heaps

स्थानीय निवासी बलदेव, लाडी, रवि, बब्बू, मनोहर इत्यादि ने बताया कि गदंगी के चलते आसपास के लोगां की जीना मुश्किल हो गया है।(Rubbish Heaps)उन्हांने कहा कि नगर निगम के आफिस के साथ ही यह खाली पड़ी दुकानें हैं, जिनमें गदंगी के ढेर लगे हुए हैं।

जो नगर निगम शहर की सफाई का दम भरता है,उसी के आफिस के नीचे यह ढेर लगे हुए हैं जो कि दीए तले अंधेरे के समान है। मौके पर उन्हांने नगर निगम मेयर से मांग करते इस ओर ध्यान देने की अपील की।

Read Also: अगर पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती हैं तो पति तलाक का हकदार Punjab-Haryana High Court

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी
Connect With Us : TwitterFacebook