RTO Service : आरटीओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर लिया बड़ा फैसला

0
94
आरटीओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर लिया बड़ा फैसला
आरटीओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर लिया बड़ा फैसला

RTO Service :  अब आरटीओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आरटीओ नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अन्य शहरों में 58 ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराएगा।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब लोगों को अपना डीएल बनवाने और रिन्यू करवाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गाजियाबाद के साथ ही नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर के लोगों के लिए परिवहन विभाग ने यह सुविधा मुहैया कराई है।

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। ये सेवाएं अब 27 नवंबर से उपलब्ध हो गई हैं। हालांकि, अभी भी कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। पहले छोटे-छोटे कामों के लिए बार-बार आरटीओ जाना पड़ता था। लेकिन अब इन सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराकर लोगों का समय बचाया जा रहा है।

Faceless तरीके से सेवाएं उपलब्ध कराना

ये सेवाएं अब कॉन्टैक्टलेस और फेसलेस तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए आधार सत्यापन को मंजूरी दी थी। इससे पहले प्रदेश में सिर्फ 9 सेवाओं को ही फेसलेस किया जा सका था।

लेकिन तीन महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी 58 सेवाओं को ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा गया था। अब यह काम पूरा हो चुका है और गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों में यह सुविधा लागू हो चुकी है।

कैसे करें आवेदन

1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं।

2. फिर “ऑनलाइन सेवाएं” सेक्शन में जाकर वाहन से जुड़ी सेवाओं पर क्लिक करें।

3. वहां से अपना राज्य और नजदीकी आरटीओ चुनें।

4. फिर आप विभिन्न सेवाओं जैसे वाहन पंजीकरण, पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करना, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करना, डीएल में अपना पता बदलना आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5. आवेदन के लिए आवेदन अपलोड करना होगा और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पूरा हो जाएगा।

6. आपको तय समय सीमा के भीतर दस्तावेज मिल जाएंगे।

जन सुविधा

अब आरटीओ की अधिकांश सेवाएं फेसलेस होंगी। इसलिए आम लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे घर बैठे ही अपने आरटीओ से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर सकेंगे।

इसके साथ ही परिवहन विभाग के नए सॉफ्टवेयर में बैंकों से जुड़े विकल्प भी होंगे। इससे लोग ऑनलाइन अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें लोन चुकाने पर संबंधित बैंक से एनओसी मिल सकेगी।

 

यह भी पढ़ें : Best Stock Return : शेयर से 40% रिटर्न , निवेश से पहले डाले नज़र