पुलिस ने बरामद कैश को ट्रेजरी में जमा करवाया जमा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए हरियाणा पुलिस तत्पर है। किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले व प्रदेश से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी सोनीपत पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) गोहाना रोड बाईपास से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। जब उन्होंने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में रखे बैग से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया। गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के बाद 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है। पुलिस ने कार से नोटों की 20 गड्डी (बंडल) बरामद की हैं और प्रत्येक गड्डी में 500 रुपए के 500 नोट थे। पुलिस ने बरामद रकम को ट्रेजरी में जमा करवा दिया है। कार चालक ने बताया कि वह यह कैश नोएड़ा से लाया था और जिसे जींद लेकर जा रहा था।
एएसआई बिजेंद्र के मुताबिक वे गोहाना बाइपास चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। एक कार को रोका तो इसमें सवार युवक तलाशी के नाम पर उनको टालने लगा। उनको शक हुआ और डयूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया। कार में से नोटों से भरा बैग बरामद हुआ है। एसएसटी ने नकदी का कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया है। मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है।
पुलिस से प्राप्त तानकारी अनुसार स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने गोहाना रोड बाईपास से गुजरने वाले वाहनों की चेंकिग कर रही थी। तभी टीम ने सामने से आ रही कार को रूकने का इशारा किया। गाड़ी के रूकने पर टीम ने जब कार की चेकिंग की तो उसमें से 500-500 रुपए के नोटों की 20 गड्डियां मिली। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह व सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र की मौजूदगी में बरामद रकम की गिनती करवाई गई। इस प्रकार कुल 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। कार जींद नंबर की है और इसमें सवार युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से ये कैश लेकर आया है। युवक ने कहा कि उसे प्लाट की रजिस्ट्री करवानी है। इतना बड़ा कैश कहां से निकाला या लिया है, वह इससे जुड़े कोई सबूत नहीं पेश कर सका। इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी रकम को जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें : Quad Summit 2024: पीएम मोदी अमेरिका रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…