कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार 3 गुणा गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार
कुछ लोग जनता के फैसले से पहले ही सरकार बनाकर बैठे थे, लेकिन जनता ने उनका हिसाब कर दिया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि खरीफ फसलों के लिए अधिक संसाधन जुटाने की एवज में किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर को 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में जारी की जाएगी। इसके अलावा, 550 करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी की जाएगी। इससे पहले भी सरकार द्वारा 16 अगस्त 2024 को 496.89 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा बारिश कम होने के कारण किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा के विकास की जो नींव हमने तैयार की है, अब उस नींव पर हम विकसित हरियाणा की भव्य इमारत बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार 3 गुणा गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। विकसित भारत में निश्चित तौर पर हरियाणा का बड़ा योगदान और पहचान होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के फैसले से पहले ही सरकार बनाकर बैठे थे, मंत्रालय भी बंट गए थे, वे वहम में थे। लेकिन जनता ने उनका हिसाब बराबर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2 लाख नौकरियां देने का जो वायदा किया है, उसे हम पूरा करेंगे।
भाजपा ने 31 महिला थाने बनाए
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एक भी महिला थाना नहीं खोला जबकि हमने 31 महिला थाने बनाए। साथ ही, कांग्रेस शासन में 19 नये राजकीय महिला कॉलेज बने, जबकि वर्तमान सरकार ने 32 महिला कॉलेज खोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में 1713 करोड़ रुपये की लागत से 451 किलोमीटर लम्बाई के नेशनल हाईवे बने, जबकि हमारी सरकार ने 28,582 करोड़ रुपये खर्च करके 1719 किलोमीटर लम्बाई के नेशनल हाईवे बनाये।
राज्य में डीएपी की कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कहा कि डीएपी की कोई कमी नहीं है। विपक्ष के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए डीएपी की कमी की अफवाहे फैला रहे हैं। सच यह है कि इस साल राज्य सरकार ने पिछले साल से भी अधिक डीएपी किसानों को दिलवाई है तथा जितनी भी और मांग किसी भी किसान की होगी, उसे जरूर समय रहते पूरा किया जाएगा। नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले वर्ष 13 नवंबर तक प्रदेश में 1 लाख 62 हजार मीट्रिक टन डीएपी की खपत हुई थी। इस वर्ष 13 नवंबर तक 1 लाख 77 हजार मीट्रिक टन की खपत हो चुकी है। अर्थात 15 हजार मीट्रिक टन ज्यादा डीएपी सरकार ने किसानों को दी है। इतना ही नहीं, 15 नवम्बर तक जिलों में 14 हजार 750 मीट्रिक टन डीएपी और प्राप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा