यमुनानगर : शहीद किसानो के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा व परिवार में एक सदस्य को नौकरी दे सरकार : बतरा

0
385

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा सरकार की किसान विरोधी रवैये जिसमे पिछले वर्ष 10 सितम्बर 2020 को पिपली से किसानों पर लाठीचार्ज की शुरूआत हुई थी और 28 अगस्त को करनाल में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ व भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन करके किसानों के हितों से खिलवाड़ के खिलाफ और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सभी का निजी डाटा,आधार कार्ड, बैंक एकाउंट आदि निजी दस्तावेज निजी कम्पनियों को देकर उनके चोरी होने का खतरा पैदा करने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी नें लघु सचिवालय के सामने अनाज मण्डी गेट पर धरना दिया गया और सरकार विरोधी नारेबाजी की गई और कहा “अन्नदाता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान”
खट्टर मोदी किसान विरोधी” और “खट्टर दुष्यंत शर्म करो अन्नदाता पर अत्याचार बन्द करो”और उसके बाद माननीय राज्यपाल के नाम उपायुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
देश व प्रदेश की भाजपा सरकारें लोगों से झूठे वादे करके जबसे सत्ता पर काबिज हुई हैं, तब से लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही हैं। अभी हाल ही में सम्पन हुए विधानसभा सत्र में भाजपा-जजपा सरकार द्वारा दो काले विधेयक भी पास किये गये है जो किसान विरोधी तथा हमारी निजता का हनन करते है। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा किसानों की आवाज को दबाने के लिए उन पर बार-बार बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया जा रहा है। भाजपा-जजपा सरकार की इस बर्बरता का ये सिलसिला 10 सितम्बर 2020 को पिपली से शुरू हुआ था, उसके बाद करनाल, जींद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, सिरसा और प्रदेश के हर कोने में ये सिलसिला जारी है। 28 अगस्त को करनाल में शांतिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे किसानों पर किया गया। लाठीचार्ज पहले से ही सुनियोजित था जिसका सबूत खुद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का खड़े होकर ये कहना कि किसानों के सर फोड़ देना है। क्या ये लोकतंत्र में अच्छी मिसाल कायम करता है। कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ नौ महीने से आंदोलनरत किसानों की बात सुनना तो दूर, किसानों की आवाज को पुलिस का सहारा लेकर दबाया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण विधेयक लागू होने से हमारे किसान का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।
इस मौके पर रेणु बाला विधायक सढोरा,अकरम खान पूर्व डिप्टी स्पीकर, श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एव पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर, निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी,वेद मेहरमपुर, नरपाल, राकेश शर्मा काका, अनिल गोयल, सतीश तेजली,मनोज जयरामपुर, सचिन शर्मा, संदीप राणा, दवेंद्र चावला, राय सिंह, सुरेश ढांडा, मोहन वर्मा, दवेंद्र पार्षद, राजेश शर्मा, महिंदर हरतोल, मेम सिंह दहिया, विनय काम्बोज टिंकू पार्षद, हरमीन कौर कोहली पार्षद, सन्दीप, टीपी सिंह, विक्रम, गगन खरोड, नरसिंग पाल, मांगे राम, जयराम, गुरदयाल पूरी, मंगत राम मलिक, कपिल खेतरपाल, प्रदीप बिंद्रा, उषा कमल,
उषा कुमार,सुमन सैनी,मोनिका डुमरा,मधु चौधरी, सन्ध्या शर्मा, निर्मला यादव, करुणा राम, रोशन लाल, मोहम्मद इस्लाम,जब्बार पोसवाल, बलदेव अधिवक्ता, चरणजीत काका, अमरजीत कोहली, अमरजीत कपूरी, लक्ष्मण विनायक, राणा आस मोहम्मद, राम सिंह डेहरिया, आकाश बतरा, वसीम दाउदी,साजिद खान, तेजपाल शर्मा, अंकित सढोरा,जोगिंदर सिंह,हार्दिक सखूजा,डा वेद सैनी, रमेश सरपंच, विक्रम,रणबीर, नरवैल, फूलचन्द,देसराज, लछमन अंसल, मनप्रीत सिंह लवली, गौरव राणा, अभय जीत, राजकुमार, कुलविंदर,अमित, सीताराम आदि मौजूद रहे ।