Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में एक ज्वैलर्स एजेंट से लूट की घटना सामने आई है। वारदात उस समय हुई जब एजेंट बैंक से 2.75 लाख रुपये निकालकर दुकान पर लौट रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट कर उसकी स्कूटी व 2.75 लाख रुपये छीन लिए। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। रोहतक के रेलवे रोड स्थित सुनारो वाली गली निवासी तरुण शर्मा ने आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि रेलवे रोड पर उनकी ज्वैलर्स की दुकान है। उनकी दुकान पर विजय नगर झज्जर चुंगी निवासी कपिल काम करता है। सोमवार को उसके पिता ने 2.75 लाख रुपये की राशि का चेक भरकर कपिल को निकालने के लिए दिया था। उसे स्कूटी लेकर पैसे निकालने के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि करीब पौने चार बजे कपिल ने फोन कर बताया कि उसकी स्कूटी व पैसे छीन लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब कपिल वापस आ रहा था तो बीच रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए। जो कपड़े से मुंह ढके हुए थे और मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। तीनों युवकों ने उसकी एक्टिवा स्कूटी के सामने से टक्कर मारी और रोक लिया। वहीं आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी छीन ली। वहीं स्कूटी में रखे हुए 2 लाख 75 हजार रुपए भी छीन लिए। मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से दो युवक छीनी गई स्कूटी तथा एक युवक मोटरसाइकिल पर भाग गया। उन्होंने बताया कि ज्वैलरी सप्लायर की पैमेंट करनी थी, इसलिए पैसे निकलवाए थे, लेकिन यह वारदात हो गई। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें आरोपी मारपीट करते हुए छीना-झपटी करते दिखाई दे रहे हैं। इधर, मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।