कहा, प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर वंचित की मदद करना

Punjab Ashirvad Scheme (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 102.69 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है। यह जानकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। इसी दृष्टिकोण के तहत, पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण हेतु इस योजना के तहत इतनी ज्यादा राशि जारी करने का निर्णय लिया गया है।

20136 परिवारों को मिलेगी मदद

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 20,136 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई है। आशीर्वाद योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा कम आय वाले परिवारों की बेटियों की शादी हेतु 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।

कैबिनेट मंत्री ने आगाह करते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है कि आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी हो। उसका परिवार अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अथवा अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए तथा पारिवारिक वार्षिक आय 32,790 रुपये से कम होनी चाहिए। इन शर्तों को पूरा करने वाले परिवारों की अधिकतम दो बेटियां इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

सीधा खाते में आएगी राशि

उन्होंने आगे बताया कि यह वित्तीय सहायता सीधे डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है, जिससे पूर्ण पारदर्शिता और त्वरित लाभ सुनिश्चित किया जाता है। डॉ. बलजीत कौर ने अंत में कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग के लोगों की तरक्की, खुशहाली और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : 12 हजार स्कूलों पर खर्च होंगे दो हजार करोड़ : बैंस

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनशन खत्म हुआ है न कि आंदोलन : डल्लेवाल