RRB NTPC Exam Date Soon : जल्द ही जारी कर सकती है RRB(NTPC) अपनी परीक्षा तिथि, पूरी खबर पढ़े

0
811
RRB (NTPC) may release its exam date soon, read full news
RRB(NTPC) परीक्षा तिथि।

RRB NTPC Exam Date Soon : अगर आप भी RRB (NTPC ) के उमीदवार है और अपने भी इस भर्ती मैं किया था आवेदन और कर रहे है बेसब्री से इंतज़ार परीक्षा का तो आपके लिए ये खुशखबरी है की जल्द ही RRB(NTPC ) अपनी परीक्षा की तिथि जारी कर सकता है जो की CBT के माध्यम से ली जाएगी

मीडिया सूत्रों के अनुसार, 2025 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा अप्रैल 2025 में होने की संभावना है, जिसकी आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और शहर की सूचना पर्ची सहित नवीनतम अपडेट तक पहुँचने के लिए अपने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर जा सकते हैं।

इससे पहले, आरआरबी ने देश भर में स्नातक और स्नातक स्तर पर 11,558 पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया था। इन एनटीपीसी भूमिकाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि बोर्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले लिखित परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करेगा, जबकि आरआरबी एनटीपीसी शहर की सूचना पर्ची परीक्षा से दस दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी।

http://www.rrbcdg.gov.in रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम और और भी महत्वपूर्ण जानकारी  ले सकते है।