RRB NTPC 2025 : जल्द ही जारी हो सकती है RRB NTPC की परीक्षा तिथि, पढ़े पूरी जानकारी

0
111
RRB NTPC exam date may be released soon, read full information
RRB NTPC 2025

RRB NTPC 2025 : अगर आप भी है RRB NTPC भर्ती के उम्मीदवार और अगर अपने भी किया था रेलवे में आवेदन और बैठे हो परीक्षा के इंतज़ार में तो हम आपको ये सुनिचित कर दे की आपका इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योकि RRB NTPC जल्द ही अपनी परीक्षा तिथि जारी कर सकता है। तो आप अपनी रेलवे की तैयारी में लगे रहे बाकी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपनी नज़र बनाये रखे ।

आरआरबी एनटीपीसी 2025 के लिए परीक्षा तिथि: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा

रेलवे एनटीपीसी भर्ती रिक्ति के दो भाग थे। इनमें से एक पद स्नातक स्तर का था। 14 सितंबर, 2024 को स्नातक स्तर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। आवेदकों को अपने आवेदन जमा करने के लिए 20 अक्टूबर, 2024 तक का समय है।

रेलवे एनटीपीसी में इंटरलेवल भर्ती दूसरी ओपनिंग थी। 21 सितंबर, 2024 को इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर, 2024 थी। इन दोनों भर्तियों की परीक्षा तिथियां एक साथ हो सकती हैं। इस पद का विवरण यहां दिया गया है।

11558 पदों पर होनी है भर्ती 

इस भर्ती के जरिए आरआरबी कुल 11558 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से 8113 पद स्नातक पद के तहत और 3445 पद स्नातक पद के तहत भरे जाएंगे। नौकरी विवरण के अनुसार, स्टेशन मास्टर के 994 सेट, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट के 732 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट के 1507 पद, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट) के 361 पद, ट्रेन क्लर्क के 72 पद, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के 2022 पद, ग्रेजुएट पोस्ट के तहत गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद और चीफ कमर्शियल सह टिकट सुपरवाइजर के 1736 पदों पर भर्ती की जाएगी।

UPSC Recruitment 2025 : यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज ही करे आवेदन