RRB ALP 2025 : अगर आपका भी रेलवे में नौकरी करने का सपना है तो RRB रेलवे ने अपने अस्सिटेंट लोको पायलट की 9900 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । उम्मीदवार जिसको रेलवे में नौकरी करने की चाह है वो इसमें आवेदन कर सकते है इसकी अधिकतर जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से पढ़ सकते है।

आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई, 20255 तय की गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी अन्य तरीके से ऑफलाइन किए गए आवेदन मान्य नहीं माने जाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए आप योग्यता और आयु समेत अन्य विवरण यहां से आसानी से चेक कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे जान सकते हैं।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन के लिए कुछ जरूरी बातें समझनी होंगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र/विषय में आईटीआई/स्नातक/डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपको भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य विवरण भरकर फॉर्म भर सकेंगे।
  • फिर अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क देकर फॉर्म जमा करना होगा।
  • फिर अभ्यर्थी भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं।

आवेदन फीस कितनी होगी

जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क जमा करना जरूरी होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

UKSSSC Recruitment 2025 : UKSSC की 416 पदों पर भर्ती,आज ही करे आवेदन